कोतमा पुलिस द्वारा चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने, चाँदी के जेवरात एवं नगदी रूपयों की बरामदगी
प्रकरण की गंभीरता – पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के व्दारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीम गठित कर, ईनाम उद्यघोषणा किया जाकर विवेचना दौरान सायबर सेल अनूपपुर के मदद से आरोपी बृजलाल सिंह गोड़ पिता बधैयालाल गोड़ उम्र 32 वर्ष नि. ग्राम रझौही थाना गढ़ जिला रीवा हाल ग्राम खाम्हा थाना गोहपारू जिला शहडोल को दिनांक 18.10.2023 को गिरफ्तार कर जे/आर पर न्यायालय कोतमा पेश किया गया था तथा दो फरार आरोपियों की पता रसी की गई जो आरोपी राकेश सिंह गोड़ उर्फ दारा पिता समय लाल सिंह गोड़ उम्र 38 वर्ष नि. ग्राम चकौड़िया थाना जैतपुर जिला शहडोल को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी गया 01 नग सोने का हार, 02 नग झूमका, 02 नग सोने का लाकेट, 02 नग चाँदी का पायल, 06 नग चाँदी की बिछिया एवं नगदी 3000/- रूपये कुल कीमती 1,03000 रूपये आरोपी से बरामद किया गया, आरोपी के खिलाफ 3000 /- रूपये की उद्यघोषणा है।
महत्वपूर्ण भूमिका - पुलिस अधीक्षक मोहदय जितेन्द्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह के निर्देशन पर एसडीओपी. कोतमा श्री वी.पी. सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतमा सुन्द्रेश सिंह के नेतृत्व मे, उप निरी. दशरथ बागरी, सउनि विनय सिंह परिहार, आर. 208 कृपाल सिंह, आर. 490 संत कुमार मरावी, चालक आर. 575 दिनेश किराडे सायबर सेल अनूपपुर के प्र.आर. 127 राजेन्द्र अहिरवार तथा थाना के अन्य स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही ।
0 Comments