देश के प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन 5 नवंबर को अनूपपुर में आगमन
अनूपपुर विधानसभा के पसान मंडल जमुना में एवं कोतमा विधानसभा के राजनगर मंडल में चुनावी विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
श्रीराम केवट अनूपपुर । विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तय किए गए स्टार प्रचारक सुपरस्टार भोजपुरी फिल्म अभिनेता लोकसभा क्षेत्र गोरखपुर के लोकसभा सांसद रवि किशन का आगमन 5 नवंबर 2023 को प्रातः 11:30 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से जमुना कॉलरी में हो रहा है जिनके द्वारा जमुना कॉलरी स्थित दुर्गा पंडाल में 12:00 बजे अनूपपुर विधानसभा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे ।इसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे जमुना कॉलरी से राजनगर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां पर थाना के पीछे दुर्गा पंडाल मैदान में 3:00 बजे कोतमा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे ।भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी तथा क्षेत्र की जनता से अपेक्षा किया है कि अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाए।
0 Comments