3 नव युवकों ने जिला अध्यक्ष के द्वारा ली भाजपा की सदस्यता
श्रीराम केवट अनूपपुर । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के निवास पर 3 नव युवकों द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता विजयादशमी के दिन दिलाई गई जिससे रामनारायण यादव निवासी फुनगा, गणेश यादव विधानसभा कोतमा निवासी बांडीखार, रामसेवक सिंह विधानसभा कोतमा निवासी बांडीखार द्वारा भाजपा की सदस्यता ली गई। तीनों नवयुवकों का ने बताया कि वह पहली बार वोटिंग करने जा रहे जिसकी शुरुआत वह ऐसे पार्टी में रहकर करना चाहते हैं जो अन्त्योदय को लेकर चलने वाली पार्टी है जिसमें सभी के हितों का ध्यान रखा जाता है, बताया गया कि वह भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों आकर्षित होकर भारतीय जनता पार्टी को गति देने का काम करेंगे और पूरी लगन से पार्टी की सेवा करेंगे इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, विधानसभा मीडिया प्रभारी श्री राम केवट, मंडल फुनगा के मीडिया प्रभारी दिगम्बर शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता रामप्यारे गौतम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments