जिले मे दसवां दिन पटवारीयो का आंदोलन जारी तिरंगा यात्रा निकाल सरकार के समक्ष रखी मांग
अनूपपुर। जिले मे वेतन विसंगतियों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदेशभर के पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल रखा है, आज बुधवार हड़ताल का 10 वा दिन है और अनूपपुर में पटवारी संघ ने अनूपपुर के तहसील से अमरकंटक तिराहे तक तिरंगा यात्रा निकालते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है। 28 अगस्त से प्रदेश भर के पटवारी वेतन विसंगतियों की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और हड़ताल पर हैं, पटवारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस बात की मांग की कि हमारा भी परिवार है हमारी भी जरूरत को ध्यान में रखते हुए मांगो को पूरा किया जाए।
पटवारियों के हड़ताल पर जाने से काम प्रभावित -
जिले में पटवारियों के हड़ताल पर जाने से नामांतरण और जाति प्रमाण पत्र जैसे 7 महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि, अनूपपुर जिले के कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए तहसीलदार नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षकों को काम सौंपे हैं। इससे बावजूद काम पर असर पड़ रहा है। पटवारियों के जिम्मे प्रमुख रूप से नामांतरण, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निर्वाचन के कार्य, फसल गिरदावरी, पीएम-सीएम पेमेंट और पुलिस के साथ घटना स्थल पर पंचनामा बनाना आदि कार्य है।
0 Comments