जैतहरी/अनूपपुर
दीपक केवट।
जिले के उप तहसील फुनगा के ग्राम पंचायत कोलमी में शुक्रवार को पंचायत ने रोड के लिए चिन्हित सरकारी जमीन पर किया अवैध कब्जा हटवाने का कार्य जारी है| गौशाला पहुंच मार्ग के लिए जमीन चिन्हित कर लेआउट डाला गया था लेकिन अवैध कब्जा होने के कारण रोड का निर्माण कराने में दिक्कत आ रही थी।क्योंकि अतिक्रमणकारियों ने चिह्नित भूमि को रूधाई करके कब्जा कर रखे थे।
मामले की शिकायत पूर्व सरपंच के कार्यकाल में साल2020.21 को तहसील में दर्ज करवाई थी तत्कालीन सरपंच श्रीमती अनीता देवी पनिका ने बताया की खसरा नंबर 457 शासकीय भूमि बहुत बड़ा एरिया है जिसमें गौशाला निर्मित है तथा गौशाला पहुंच मार्ग तक रोड के निर्माण के लिए चिन्हित शासकीय भूमि के अंश पर ग्रामीण रामबदन चर्मकार जयसिंह गोंड राम लखन सिंह तीरथ सिंह शुक्ररु सिंह व पंचू गोंड लोगों ने अवैध कब्जा किए हुए कब्जा नहीं हटने से रोड निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रहा था| तहसीलदार के द्वारा नोटिस जारी करने के बावजूद कब्जा हटाने का राजी नहीं थे तामिली व समन जारी कर कुछ दिनों तक पेशी हुई फिर तहसीलदार ने बेदखली का आदेश जारी कर दिया था| कोरोना की वजह से देरी हुई बीच में अचानक पंचायत चुनाव में व्यस्त होने के कारण रोक दिया गया| तहसीलदार के आदेश का पालन में आज सोमवार को समाजसेवी भल्लू महाराज वर्तमान सरपंच राजू पनिका उपसरपंच अजय उपाध्याय पंच सूरज सिंह पांच अजय गौतम सहित ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से अवैध कब्जा बहाल कराया गया|
वही समाजसेवी भल्लू महाराज ने बताया कि सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कई बार विवाद की स्थिति भी बनी लेकिन पंचायत प्रतिनिधि की सख्ती के चलते अतिक्रमणकारियों पीछे हट गए और अतिक्रमण हटवाने का कार्य किया गया ।
0 Comments