शिक्षकों एवं छात्राओं द्वारा की गई अभद्रता की शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर हुई कार्यवाही
अनूपपुर । 28 अगस्त 2023
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर बस्ती, संकुल केन्द्र शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के माध्यमिक शिक्षक श्री सुदामा साहू के विरूद्ध शिक्षकों एवं छात्राओं द्वारा की गई अभद्रता संबंधी शिकायत प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए जाने पर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने माध्यमिक षिक्षक श्री सुदामा साहू को आचरण एवं पदीय दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न करने पर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने पर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री साहू का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
0 Comments