फुनगा/अनूपपुर।
पुलिस चौकी फुनगा अन्तर्गत गुरुवार को पुलिस द्वारा चलानी कार्यवाही करते हुए 05 छोटे-बड़े वाहनों से 17 सौ रुपए का शमन शुल्क वसूल किया गया और वाहन चालकों को नियमित यातायात नियमों का पालन करने कहा गया ।चौकी प्रभारी सुमित कौशिक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारे द्वारा लगातार यातायात जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं और चौराहे ,विद्यालयों पर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाता है इसके बावजूद भी जो यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं उन पर कार्यवाही की जाती है। कार्यवाही के दौरान चौकी प्रभारी सुमित कौशिक, सहायक उपनिरीक्षक कोमल अरजरिया, प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह, प्रधान आरक्षक उमेश केवट, आरक्षक मोतीराम सोलंकी मौजूद रहे।
0 Comments