अनूपपुर ।
नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 6 अंतर्गत दुर्गा मंदिर चौक स्थित प्रांगण पर कई दिनों से बीमार पड़ी नंदी बैल के पैरों पर गंभीर चोट के कारण गाय चल नहीं पा रही थी, जिससे वह दुर्गा मंदिर प्रांगण स्थित पर गिरी पड़ी थी,13 जुलाई सुबह- सुबह जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान धनपुरी के संस्थापक राम दुबे और पुष्पराज राय को दी सूचना मिलते ही राम दुबे और पुष्पराज राय ने अपनी टीम कपिल, बेटू, सुरेंद्र रजक, अभय सोनी, त्रिशाल सोनी को लेकर तत्काल नंदी बैल की सेवा में लग गए और फिर उठाकर नंदी बैल को छाया में लेकर आए और फिर बैल का उपचार किया गया फिर बाद में गौ सेवा संस्थान बैल को लेकर पहुंचाया गया,जिसमें विशेष रूप से सहयोग के प्रति नवगठित नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 07 के पार्षद समाजसेवी पवन कुमार चीनी के द्वारा हमेशा की तरह इस बार भी उनके द्वारा नंदी बैल को अमलाई दुर्गा मंदिर से गौ सेवा संस्थान धनपुरी पहुंचाने के लिए उन्होंने एक चार पहिया वाहन उपलब्ध कराया और उसी वाहन के माध्यम से नंदी बैल को सुरक्षित अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान पहुंचाया गया, साथ ही गाय के उपचार के लिए जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराई है, अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान के संस्थापक राम दुबे जो धनपुरी क्षेत्र मे आज 3 वर्षों से चोटील अवस्था के गाय माँ और भी अन्य जीवों के प्रति निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे हैं,राम दुबे ने कहा कि हम अपनी टीम के द्वारा जहां भी गौ माता को सेवा के प्रति निस्वार्थ भाव से लगे रहते हैं,जिसमें विशेष रूप से अमलाई,विवेक नगर, बरगवां के आस-पास जो भी गौ माता की सेवा के प्रति जरूरत पड़ती तो हमारे समाजसेवी पार्षद वार्ड नंबर 07 पवन कुमार चीनी द्वारा पूरा सहयोग किया जाता है जिसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं ।
0 Comments