कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से हजारों कार्यकर्ताओं ने लिया विधानसभा चुनाव जीतने का संकल्प
अनूपपुर।
विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है हमारे पास विधानसभा की केवल एक सीट है 2 सीटों पर जीत और दर्ज करनी है। 2023 के इस विधानसभा चुनाव में हम अनूपपुर विधानसभा सीट को 50 हजार के अंतर से चुनाव जीतने का संकल्प लेते हैं, देश एवं प्रदेश की जनता की जिन आवश्यकताओं की पूर्ति करने थी वह पूर्व की सरकारों ने नहीं किया जिसके कारण आज हर छोटी सी समस्या से लेकर बड़ी समस्या का समाधान भाजपा सरकार को करना पड़ रहा है ।जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कार्य किया जा रहा है, प्रत्येक कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने का कार्य करेगा, भाजपा की सरकार कभी भी देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया, देश की सेना की चिंता हमारी सरकार ने की, उन्हें सुरक्षा उपकरण से लेकर सूचना क्रांति के माध्यम से मजबूत किया गया, अटल जी की सरकार में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और जो कार्य अधूरे रहे उन्हें पूरा करने का कार्य वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जा रहा है। नौटंकी देखनी हो तो कांग्रेस में देखो, केंद्र में 10 वर्षों के दौरान किस तरह से घोटालों की लिस्ट बनी कांग्रेसी और उसके सहयोगी दल उसमें शामिल रहे इसी तरह मध्यप्रदेश में दिग्विजय सरकार के कार्यकाल में मध्य प्रदेश की क्या दुर्दशा थी यह किसी से छिपी नहीं है। मोदी सरकार के द्वारा जम्मू कश्मीर राम मंदिर जैसे बड़े मुद्दे पर काम किया गया साथ ही देश के विकास की दिशा में अनेक योजनाओं के माध्यम से गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य किया गया ।उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राजेश पांडे ने अनूपपुर विधानसभा के भालूमाडा में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किए।
स्वागत भाषण के साथ जिला अध्यक्ष ने रखे विचार
अनूपपुर जिले के नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्र के भालूमाडा में 31 जुलाई 2023 को आयोजित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं का स्वागत भाषण के माध्यम से नगरपालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने उनका अभिनंदन किया इसके पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा निरंतर अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं के अंदर ऊर्जा का संचार उत्पन्न किया गया है उन्होंने कहा कि अब विधानसभा चुनाव नजदीक है सभी को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच ले जाने की जरूरत है ।हमारी सरकार जन्म से लेकर व्यक्ति के मृत्यु तक अनेक योजनाएं चलाकर जनता की चिंता की है।
अतिथियों ने उद्बोधन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को दिया संदेश
मंचासीन विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ,कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त )रामलाल रौतेल ,भाजपा के जिला प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा, चुनाव के जिला संयोजक बृजेश गौतम, राष्ट्रीय कार्यकारिणी महिला नेत्री सदस्य श्रीमती दसमति चैटर के द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश के शिवराज सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के बीच रखा गया तथा कांग्रेस के शासनकाल में किस तरह से जनता का हाल बेहाल था उस पर प्रकाश डाला गया। मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने भी अपने उद्बोधन के माध्यम से कहा कि 2003 के पहले मध्य प्रदेश का नक्शा अलग था लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद परिवर्तन आया, तो रामलाल रौतेल ने कहा कि भाजपा आज जिस मुकाम पर पहुंची है उसके पीछे कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम का होना बताया और कांग्रेसियों ने इस प्रदेश को किस तरह से लूटा अपने विचार के माध्यम से व्यक्त किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रहे उपस्थित
आयोजित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी जिला उपाध्यक्ष राम अवध सिंह ज्ञानेंद्र सिंह परिहार सिद्धार्थ शिव सिंह चंद्रिका द्विवेदी राजेश सिंह गुड़िया रौतेल उमंग गुप्ता रीता गुप्ता श्रीमती रश्मि खरे मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी शिवरतन वर्मा सत्यनारायण सोनी मुकेश पटेल दिनेश राठौर नवनीत सिंह राकेश गुप्ता अब्दुल कलाम दुर्गा चौहथा रंजीत सर्राटे के अलावा भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल हुए मंच का सफल संचालन कार्यक्रम के संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह परिहार के द्वारा किया गया उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।
0 Comments