Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पयारी नंबर दो मे शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने का हुआ आदेश

पयारी नंबर दो मे शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने का हुआ आदेश 


(शैलेन्द्र विश्वकर्मा)

अनूपपुर। जिले में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करना आम बात सी हो गई है जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत पयारी नंबर 2 की सरपंच माला सिंह ने बताया कि विगत दिनों बाला प्रसाद केवट उनकी पत्नी एवं पुत्रों द्वारा ग्राम पंचायत की गौशाला (कांजी हाउस) को उक्त व्यक्तियों द्वारा गौशाला की दीवाल तोड़कर जबरन अपने कब्जे में लेकर वहां रहने लगे उन्हें वहां से हटाने के लिए सरपंच एवं मंच एवं ग्राम वासियों ने प्रयास किया तो बाला प्रसाद केवट एवं उसकी पत्नी तथा पुत्रों द्वारा खुलेआम सरपंच एवं ग्राम वासियों से विवाद की स्थिति निर्मित कर दिए जिसके चलते सरपंच श्रीमती माला सिंह द्वारा तहसीलदार कोतमा को उक्त घटना की जानकारी दिया गया जिससे सर तहसीलदार द्वारा आर आई आमाउंड मलगा एवं पटवारी पैयारी नंबर दो तथा स्वयं तहसीलदार पहुंचकर मौके का पंचनामा किए जिसमें पाया गया कि खसरा क्रमांक 1043/9/1/1 रकबा 0. 998 जोकि 26/17 मीटर क्षेत्र में गौशाला बनाई गई जिसमें गाय को सानी , भूसा एवं पानी के लिए नाद का निर्माण भी किया गया था साथ में बोरवेल भी है जिसे बाला प्रसाद केवट एवं उनके परिवार जनों द्वारा कब्जा कर लिया गया और गौशाला में बनी नाथ को पूरी तरह से तोड़ दिया गया। जिस पर तहसीलदार कोतमा द्वारा पंचनामा कर कब्जा हटाने का आदेश पारित किया गया।

Post a Comment

0 Comments