देश की सेना में अहिर रेजीमेंट बनाए जाने की मांग
अनूपपुर । संतोष चौरसिया
अखिल भारतवार्षिय यादव महा सभा ने कोतमा विधानसभा की बैठक दिनांक 11 जून 2023 को शाम 4 बजे से श्री सहसराम यादव के निवास स्थान (क्योंटार) मे है जिसकी अध्यक्षता रामचरन यादव करेंगे और मीटिंग मे निम्नलिखित बिंदुवो पर चर्चा होंगी जिसमें प्रमुख मुद्दा देश की सेना में अहिर रेजीमेंट बनाए जाने का चल रहे आंदोलन पर विशेष चर्चा
जिसमें जिला के यादव स्वजातीय भाईयों को संगठित कर शैक्षणिक, सांस्कृतिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर सुधार हेतु सामाजिक भावना जागृत करना तथा वर्ग भेद मिटाना व भाईचारा को बढ़ावा देना। सामाजिक रूढ़िवादिता जैसे-बाल विवाह, मद्यपान, दहेज प्रथा को खतम करना तथा सामाजिक क्रियाकलापों जन्म-मृत्यु विवाह व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में सहयोग जागृत कर स्वस्थ समाज का निर्माण करना।
शासन के मंशानुसार, शिक्षा, महिला शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, परिवार कल्याण के प्रति जागरूकता पैदा करना व शासन के द्वारा विकास संबंधी योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा हितग्राहियों को लाभान्वित करना।
समाज को प्रेरित करना
समाज में गौ-सेवा के प्रति लोगों को जागृत करना तथा गौ-तस्करी को रोकना व गौशाला संचालन कर गौसेवा के
प्रति समाज को प्रेरित करना।
समाज एवं शासन के सहयोग से माँ नर्मदा जी का उद्गम स्थल अमरकंटक में स्थित भूमि अर्जित कर भव्य राधाकृष्ण का मंदिर व यादव धर्मशाला का निर्माण करना
सम्मेलन के माध्यम से सरकार से माँग
मध्यप्रदेश शासन में गौ सेवा आयोग का मुखिया व सदस्यगण यादवों को बनाया जाये। यादवों का पैतृक व्यवसाय डेयरी (दूध) 75 प्रतिशत दर पर दिया जाये तथा दुग्ध एडवांस हेतु 10 प्रतिशत अनुदान दिया जावेगा।वन भूमि व शासकीय भूमि में काबिज यादवों को पट्टा दिया जाये तथा उन्हें बेदखल न
किया जाये।
.गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे प्रत्येक यादव5. परिवार को अच्छे नस्ल की गाय
गाय चरवाहों को 5 एकड़ भूमि तथा जीवको पार्जन के लिए 5000हजार रूपये ग्राम देय
व भैंस दिया जाये तथा बीमा कराया जाये
विनोद यादव विधानसभा क्षेत्र कोतमा ने निर्देश दिया एवं निवेदन किया की महासभा मे कोतमा विधानसभा के समस्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों का आना अनिवार्य है।
0 Comments