किसान महाकुंभ में ब्याज माफी से किसानों के चेहरों पर आई मुस्कान
अनूपपुर ।
देश के सच्चे किसान अत्यंत मेहनती, ईमानदार और स्वाभिमानी हैं। ना वो मुफ्त का लेना चाहते हैं और ना ही किसी के सामने वे हाथ फैलाते हैं। उन्हे उनकी आवश्यकता का , उनके अधिकार का मिलता रहे तो पूर्ण समर्पण के साथ किसानी का अपना कर्तव्य पूरा करते रहते हैं। कोतमा विधानसभा अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवगंवा में मंगलवार, 13 जून, 2023 को आयोजित किसान महाकुंभ में मुख्यमंत्री कृषक व्याज माफी योजना के कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी , राजनगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुरली गौतम , जीवन साहू एवं देवगंवा के किसान बन्धुओं की उपस्थिति में संबोधित करते हुए भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने उपरोक्त विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में उपस्थित किसान बन्धुओं को संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि यद्यपि मैं कृषि का विशेषज्ञ नहीं हूँ लेकिन आज के परिवेश में मेरा यह जरुर अध्ययन है कि देश में कृषक व्यापारी, मूल कृषक और कृषि मजदूर जैसी तीन श्रेणी है। मूल किसान के पास इतना समय ही नहीं है कि वो आए दिन धरना, आन्दोलन, महीनों बन्द का प्रदर्शन करे। इसके पीछे अति सम्पन्न कृषक व्यापार और कृषक ठेकेदारों की बड़ी भूमिका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सच्चे किसान मित्र हैं। कृषि को लाभ का कार्य बनाने के मिशन पर प्रयत्नशील हैं। ऐसे में हमे किसी छलावे में नहीं आना चाहिए । जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी ने अपने सार गर्भित उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान ,मजदूर ,युवाओ के हितों की सरकार है। कमलनाथ की पन्द्रह महीने की झूठी सरकार के कारण किसानों पर बेवजह व्याज का बोझ पड़ गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को डिफाल्ट होने से बचा लिया है। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन करते हुए मंडल अध्यक्ष मुरली गौतम ने अपने ओजस्वी, तेजस्वी वक्तव्य में कहा कि कृषक व्याज माफी योजना के माध्यम से भाजपा ने बिना कोई घोषणा किये हजारों किसानों को बडी राहत प्रदान की है। जीवन साहू ने किसानों से अपील की कि वे कांग्रेस के झूठे आश्वासन पर बिल्कुल भरोसा ना करें।
इससे पूर्व आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित समिति देवगंवा के प्रबंधक विनोद तिवारी एवं उनके स्टाफ द्वारा व्यवस्थित आयोजन में राजगढ में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अन्य गणमान्य अतिथियों के लाईव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। किसानों को व्याज मुक्ति का प्रमाणपत्र वितरित किया गया। व्याज के बोझ से मुक्त किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments