अनूपपुर।
पुलिस थाना भालूमाड़ा में जब से नवागत थाना प्रभारी सुमित कौशिक की पदस्थापना हुई है तब से इनके द्वारा लगातार अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाया जा रहा है इसी कड़ी में पुलिस द्वारा दो अलग-अलग स्थानों से शराब जप्त कर कार्यवाही की गई है। पुलिस को लगातार अवैध शराब बिक्री की सूचना प्राप्त हो रही थी जहां थाना प्रभारी के द्वारा स्टाफ को आदेशित कर कार्यवाही की गई है जिसमें प्रधान आरक्षक 23 बृजेश सिंह द्वारा रमेश सोनी पिता ददना सोनी उम्र 47 वर्ष निवासी सकोला के कब्जे से 5 केन बियर कीमती 650 ,10 पाव प्लेन देशी कीमती 700 रुपये कुल 1350/- जप्त किए वहीं दूसरी कार्यवाही सहायक उपनिरीक्षक रामहर्ष पटेल द्वारा आरोपी केशव भरिया पिता आनंद राम भरिया उम्र 19 वर्ष निवासी सकोला के कब्जे से हाथ भट्ठी की बनी महुआ 6 लिटर शराब कीमती 600/- रुपये जप्त किए गए दोनों मामलों में धारा 34(1) आबकारी ऐक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
0 Comments