संतोष चौरसिया। जमुना कोतमा
अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी थाना भालूमाडा में गत दिनों बरबसपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी अजय पवार को लाइन अटैच कर दिया गया है वहीं पर थाना भालूमाडा की जिम्मेदारी फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक को दिया गया है युवा तेजतर्रार थाना प्रभारी सुमित कौशिक पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मूड में दिखे और अपराधियों के विरुद्ध सख्त दिखे लेकिन वर्तमान में क्षेत्र में कबाड़ चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि वह पुलिस के लिए एक बडी चुनौती बनकर सामने आ रही है जैसा कि वर्तमान घटना बदरा के महामाया मंदिर परिसर से कई विद्युत पोल रात के समय कबाड़ चोरों द्वारा काट कर ले गये इसी तरह बीमा ग्राम ग्राउंड में लगे 18 पोल हनुमान मंदिर में सेड स्कूलों में बच्चों के लिए लगाई गई पाइप लाइन तक कबाड़ चोर चोरी करके ले जा रहे हैं और कोई कुछ भी नहीं कर पा रहा है बदरा के लोगों ने महामाया मंदिर में हुए चोरी की जानकारी नवागत थाना प्रभारी सुमित कौशिक को दी तो उन्होंने तत्काल एक्शन में आते हुए दिनांक 17 जून 2023 को शाम को सुमित कौशिक अपनी टीम बृजेश सिंह राम हर्ष पटेल करमजीत के साथ समाजसेवी संग्राम सिंह शिक्षक शिवनारायण शर्मा के साथ चोरी स्थल का निरीक्षण किया और कहा कि जल्द ही चोर हमारी गिरफ्त में होंगे अब देखना यह है कि कौशिक साहब की सक्रियता शुरू में ही बरकरार रहती है या आगे भी क्योंकि क्योंकि कबाड़ चोर पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है वहीं दूसरी ओर यह भी सवाल है कि कबाड़ चोर चोरी करने के बाद बेचता कहां है इससे पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर है वहीं पर महामाया मंदिर में चोरी का सुराग देने वाले को 5हजार का इनाम देने की घोषणा संग्राम सिंह ने किया है।
0 Comments