अनूपपुर ।
भाजपा की प्रदेश सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों में भारी उत्साह और उमंग दिखाई देने लगा है। महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाने वाली इस योजना का लाभ बड़े पैमाने पर लाखों महिलाओं को मिल रहा है। मुख्यमंत्री की इस योजना से महिलाओं का रुझान भारतीय जनता पार्टी के प्रति बढा़ है जिसका परिणाम है महिलाएं आगे जाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रही हैं अनूपपुर जिले के जैतहरी मंडल के ग्राम पंचायत बलबहरा में 9 जून 2023 को आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रकृति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं जैतहरी मंडल के प्रभारी सिद्धार्थ शिव सिंह तथा मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर सरपंच सुरेश कोल की गरिमामय उपस्थिति में ग्राम पंचायत की 17 महिलाओं ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और सरकार की इस योजना की जमकर सराहना की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जैतहरी मंडल प्रभारी सिद्धार्थ शिव सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार यह योजना महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाएगी और इस योजना से महिलाओं को एक बड़ा सहारा मिलेगा महिलाएं सशक्त होंगी तो समाज हमारा अपने आप सशक्त होगा इस योजना से महिलाओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है ।इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति सभी लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया, उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा की गई।
0 Comments