Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

स्वरोजगार मूलक योजनाओं के प्रकरणों का समय पर निराकरण कर हितग्राही को बैंकर्स लाभान्वित करें- जिला पंचायत सीईओ

अनूपपुर 20 मई 2023/ 
सरकार की स्वरोजगार मूलक योजनाओं के तहत बैंकर्स हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें बैंकर्स के द्वारा हितग्राही प्रकरणों के दस्तावेज में अगर किसी तरह की कमी पाई जाती है तो संबंधित हितग्राही या विभागों से समन्वय कर उनके संज्ञान में लाएं बैंकर्स बिना समन्वय प्रकरणों मे छोटी-छोटी कमियों के कारण रिजेक्ट न करें इससे हितग्राही हतोत्साहित होते हैं उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की तिमाही बैठक में विभिन्न विभागों की स्वरोजगार मूलक प्रकरणों में बैंकर्स द्वारा वितरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया ने दिए बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि, लीड बैंक मैनेजर, बैंकर्स तथा स्वरोजगार मूलक योजनाओं का संचालन करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे
बैठक में पीएम स्वनिधि योजना के के बैंक वार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के निराकरण कर हितग्राहियों को बैंकर्स द्वारा ऋण वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए बैठक में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, स्व सहायता समूह के सीसीएल, एक जिला एक उत्पाद ,पशुपालन एवं डेयरी विभाग की केसीसी, आचार्य विद्यासागर योजना, केसीसी मत्स्य, भगवान बिरसा मुंडा योजना, टंट्या भील योजना, संत रविदास योजना ,मध्य प्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम ,जिला अंत्यावसाई सहकारी विकास समिति, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के हितग्राही प्रकरणों की बैंकर्स से समीक्षा की गई जिला पंचायत सीईओ द्वारा बैंकर्स को निर्देश दिए गए कि हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रकरणों पर समय पर निर्णय लिए जाएं तथा सकारात्मक भाव से कार्य कर लक्ष्य अनुसार पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जाए उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा स्वरोजगार मूलक योजनाओं में दिए गए लक्ष्य के अनुरूप प्रकरणों की समीक्षा कर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाती है जिससे यह आवश्यक है कि बैंकर्स स्वरोजगार मूलक योजनाओं के हितग्राहियों को ऋण राशि का वितरण समय पर सुनिश्चित करें जिससे शासकीय हितग्राही मूलक योजनाओं के लक्ष्य की भी पूर्ति सुनिश्चित हो सके बैठक में दुग्ध संघ जबलपुर के चिलिंग प्लांट बिजुरी के स्वरोजगार प्रकरण के निराकरण पर भी बल दिया गया जिला पंचायत के सीईओ ने हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों को स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य के डेढ़ गुना प्रकरण बैंकर्स को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए
बैठक में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को बैंक कर्ज के माध्यम से स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराए जाने के संबंध में चर्चा की गई तथा बैंकर्स को प्रकरण स्वीकृति के संबंध में निर्देश दिए गए‌।

Post a Comment

0 Comments