भालूमाडा।
सुरेश शर्मा
आने वाले दिनों में थाना क्षेत्र में नवरात्र एवं दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर थाना भालूमाडॉ में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें थाना प्रभारी जो धन सिंह ने बैठक में उपस्थित समस्त जनों से शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए सभी से आयोजन को शांति भाई चारे के साथ मनाने की बात कही साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश के अनुसार प्रतिमाओं की ऊंचाई 5 फुट से अधिक ना हो ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति लेकर ही बजाएं जहां भी दुर्गा पूजा प्रतिमाओं को रखा जाए वहां के समिति के लोग भी सुरक्षा की दृष्टि से देखरेख करें ।
वही मुख्य रूप से विसर्जन के संबंध में बताया गया कि प्रतिमाओं का विसर्जन शाम 6:00 बजे के पूर्व निर्धारित स्थल नगर पालिका द्वारा बनवाए गए विसर्जन कुंड में ही किया जाए।
बैठक में उपस्थित नगर के जनप्रतिनिधि समिति के लोगों ने भी अपने अपने विचार एवं सुझाव रखें जिसमें यह बात सामने आई कि नवरात्र के समय आम जनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए जानकारी में बताया गया की वर्तमान समय मुख्य मार्गो चौराहों पर लोग अपने वाहन खड़ा करके आवागमन अवरुद्ध करते हैं जिससे आम जनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके लिए सुझाव दिया गया कि पूरे क्षेत्र में अलाउंस के माध्यम से लोगों को सचेत किया जाए और उनसे अपील की जाए कि वे लोग अपने वाहन मार्ग में खड़ा ना और यदि लोग नहीं मानते हैं तो उन लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए ।
पूजा पंडालों में सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाए बिजली के खुले तार एवं डेकोरेशन के लिए उपयोग किए जाने वाले सामग्रियों का सही उपयोग हो साथ ही पर्यावरण को देखते हुए पंडालों में डिस्पोजल पन्नी का उपयोग ना किया जाए सुरक्षा की दृष्टि से सोशल डिस्टेंस मास्क का उपयोग अति आवश्यक है इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
0 Comments