Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

युवा विकास एवं राष्ट्रनिर्माण की दिशा में मिलने वाले हर दायित्व का स्वागत: डॉ. तिवारी

 अनूपपुर- 31 अगस्त 2021



उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा ख्यातिलब्ध विद्वान शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. परमानन्द तिवारी को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अनूपपुर जिले का  जिला संगठक नियुक्त किया गया है। डॉ. तिवारी पदीय दायित्त्वों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के संचालन, मार्गदर्शन एवं समन्यवन का भी कार्य करेंगे।

विभाग के इस आदेश के बाद अब डॉ. तिवारी अनूपपुर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों  एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं में संचालित रासेयो इकाइयों के निरीक्षण एवं मार्गदर्शन का कार्य करेंगे। यह नियुक्ति सत्र 2021-22 के लिए की गई है। ज्ञातव्य है कि पूर्व में भी डॉ. तिवारी इस पद का बखूबी निर्वहन करते रहे हैं और अपने कार्यशैली से अनूपपुर जिले की रासेयो इकाई को एक पहचान दिलाई है। डॉ. तिवारी के इस नियुक्ति पर अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह बघेल, डॉ. जे के सन्त, डॉ. डी. पी शारमे, डॉ. राजेंद्र सोनी, उत्कृष्ट विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी पुरे जी सहित तुलसी महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ. तिवारी को बधाइयां प्रेषित की।

Post a Comment

0 Comments