Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आरटीपीसीआर मशीन के लिए विधायक निधि से पुष्पराजगढ़ विधायक ने दिए 34 लाख 22 हजार

 अनूपपुर- 5 मई 2021


आदिवासी बाहुल्य पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए पुष्पराजगढ़ के निर्वाचित विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने की आवश्यकता को देखते हुए कोरोना महामारी के प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए अपनी विधायक निधि से आरटी पीसीआर मशीन के लिए 34 लाख 22 हजार रुपए स्वीकृति की अनुशंसा कर कलेक्टर जिला अनूपपुर को पत्र भेजा है।जिसमें उन्होंने थर्मोफिशर कंपनी की आरटीपीसीआर मशीन दो नग क्रय करने के लिए राशि स्वीकृत करने का निवेदन किया है।जिसमें अनूपपुर जिला अंतर्गत एक मशीन पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में लगाई जाएगी, एवं दूसरी मशीन जैतहरी विकासखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर में लगाई जाएगी।एक मशीन की कीमत 17 लाख 11 हजार रुपए है, इस तरह से दो मशीनें 34 लाख 22 हजार रुपए की आएगी।उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि जिला योजना अधिकारी जिला अनूपपुर को कार्यवाही हेतु भी प्रेषित किया है। ज्ञातव्य हो कि पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक  फुन्देलाल सिंह मार्को ने हाल ही में अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी।जिसमें 11500 रेमडेसेवीर इंजेक्शन क्रय हेतु राशि 5 लाख रुपए, 300 ऑक्सीजन सिलेंडर क्रय हेतु राशि 5 लाख रुपए, कुल राशि 10 लाख रुपए स्वीकृत की थी।जिसमें पुष्पराजगढ़ को 250 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 11,000 रेमडेसेवीर इंजेक्शन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर में 50 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 500 रेमडेसेवीर इंजेक्शन प्रदाय करने के निर्देश दिए थे।

Post a Comment

0 Comments