अनूपपुर- 24 अप्रैल 2021
शहडोल संभाग के कमिष्नर श्री राजीव शर्मा ने जिला अस्पताल में कार्यरत कैंटीन का औचक निरीक्षण कर वहां की खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.सी. राय, अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कमिष्नर ने कैंटीन संचालक से कैंटीन में बनाई जाने वाली खाद्य सामग्री की जानकारी लेते हुए कैंटीन संचालक को सामग्री निर्माण के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कैंटीन संचालक ने कैंटीन में निर्मित होने वाली खाद्य सामग्री की कमिष्नर को जानकारी दी। कमिष्नर ने कैन्टीन में मरीजों के लिए नारियल पानी रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। आपने ताजा खाद्य सामग्री ही सप्लाई करने के कैंटीन संचालक को निर्देश दिए।
0 Comments