अनूपपुर-4 अप्रैल 2021
कोतमा रेंज के दैखल बीट के छिनमिना टोला के राजस्व इलाके मे हंसदास पिता बेसाहन महरा निवासी वार्ड नम्बर 12 जोरातलवा की एक कलोर गाय का विगत रात्रि जंगली जानवर दवारा हमला कर मारने बाद मासं को खा जाने की जानकारी होने पर पर रात्रि में ही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम व पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी द्वारा मौके पर गए और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और लोगों को अपनी सुरक्षा की अपील की गई वही सुबह इसकी सूचना वन विभाग को दी गई जहां दिलीप कुमार ओगरे परिक्षेत्र सहायक लतार,शकंरदीन द्विवेदी वन रक्षक बीट दैखल,शशिधर अग्रवाल वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर ,तीरथ पुरी दैखल, एवं पशु चिकित्सक मौके को देख कर कार्यवाही की। गांव वालो ने बताया कि दैखल ओपन काष्ट के जंगल मे विगत 10-15 दिनो से एक जंगली जानवर जो चित्तीदार है घूमता है जो अक्सर दैखल से जोरातलवा मुख्य माग मे राहगीरो को विचरण करते दिखता है। ग्रामीण भी तेंदुआ जानवर होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं हालांकि वन विभाग ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। इस घटना को लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी द्वारा वन विभाग को पशु एवं लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहने अपील की गई है साथ ही पशु मालिक को सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की गई है, और आसपास निवासरत लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान दिए जाने एवं अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की गई है।
0 Comments