दीपक सिंह
अनूपपुर -25 मार्च 2021
जिला मुख्यालय अनूपपुर से 27 से 31 मार्च तक गोवा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर सेपकटकरा प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की दल 25 मार्च को बुढार स्टेशन से रवाना हुई, जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, इस 20 सदस्यीय दल में शहडोल संभाग के 10 होनहार बालक एवं बालिकाएं चयनित हुए हैं। इनका चयन विगत फरवरी माह में जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सेपकटकरा प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने पर तथा 10 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय ट्रॉयल के आधार पर किया गया है जिसमें अनूपपुर जिले के अमलाई नगर से कशिश मिश्रा , आहाना परवीन , शिफत आदिल , भारती बुनकर , मनीषा बर्मन , पूजा विश्वकर्मा , अंश तिवारी , आशुतोष गौतम , रोहित सिंह और शहडोल जिले के बुढार नगर से पवन केशरवानी के नाम शामिल हैं।म०प्र० सेपकटकरा एसोसियेशन के सचिव प्रतीक केशरवानी एवं सह सचिव आशीष मिश्रा के द्वारा मध्य प्रदेश की दल में बालक कोच के रुप में किशोर कुमार साकेत तथा बालिका कोच के रुप मे पूजा प्रजापति की नियुक्ति की गई है जिनके कुशल नेतृत्व में म० प्र० की दल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने जा रही है।
इस प्रतियोगिता हेतु सभी खिलाड़ियों का विधिवत् कोरोना परीक्षण कराया गया है एवं भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी हेतु सुझाए गए सभी आदेशों एवं निर्देशो का पालन करते हुए खिलाड़ी भाग लेंगे।
खिलाड़ियों के चयन पर जिला खेल अधिकारी आदिवासी विकास विभाग शेख़ खलील कुरैशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग रविकांत सिंह, साऊथ ईस्टर्न सेंट्रल रेल्वे बिलासपुर ज़ोन के गुड्स सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत शाजिद खान, जिला प्रशिक्षक वॉलीबाल रामचन्द्र यादव, सहायक ग्रेड तीन अजय मंडलोई, शिक्षक जी० पी० राय सहित ,खेलन प्रसाद, मिथलेश सिंह, मो० याहिया, अखिलेश सिंह, सैय्यद हुसैन आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया है साथ ही खिलाड़ियों के विदाई हेतु नीलम मिश्रा, विनय साकेत, रवि प्रजापति, भीमसेन प्रजापति, मनीष चौहान, विनीत तिवारी, बृजलाल पनिका, नशीमा खातून, रवि साकेत शबेबुन निशा, मो० फिरोज अंसारी, आलोक गौतम, विजयलक्ष्मी गौतम, महमूद अंसारी, प्रतिभा तिवारी सहित खेल प्रेमी एवं खिलाड़ियों के परिजन स्टेशन पहुंचे ।
0 Comments