सुरेश शर्मा
भालूमाड़ा-22 मार्च 2021
देश प्रदेश भर में कोरोना अपने पैर पसार रहा है देश के अनेक राज्यों में कोरोनावायरस दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है प्रदेश के राजधानी भोपाल जबलपुर इंदौर जैसे महानगरों में प्रतिदिन कोरोनावायरस मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती ही जा रही है जो वाकई में चिंता का विषय है पिछले वर्ष 23 मार्च को ही पूरे देश भर में कोरोना से बचाव के लिए लॉक डाउन लगाया गया था उसके बाद भी मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती ही रही है और 1 साल बाद फिर से वही स्थिति देश प्रदेश व हम सबके सामने है ऐसे समय में करोना से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्वयं की जवाबदारी समझदारी है कि हम नियमित रूप से घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें अनावश्यक रूप से घर से ना निकले जितना हो सके सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने भी प्रदेश भर में आवश्यक रूप से दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसके तहत भालूमाडा थाना क्षेत्र एवं पसान नगर पालिका क्षेत्र में भी कोरोनावायरस के लिए उसके बचाव के लिए प्रशासन द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं जिस पर भालूमाडा पुलिस द्वारा आज पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अलाउंस किया गया है कि घर से बाहर निकलते समय आवश्यक रूप से मास्क लगाएं अनावश्यक भीड़ ना लगाएं जितना हो सके अपने अपने घरों में रहे जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले घर में बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखें साथ ही साथ यह भी सचेत किया गया कि बिना मास्क लगाए बाहर घूमने पर जुर्माना लगाया जा सकता है जिसके लिए सभी नगरवासी इस महामारी से लड़ने के लिए सहयोग प्रदान करें साथ ही साथ दुकानदारों को भी निर्देशित किया गया है कि मास्क का प्रयोग करें दुकान में सोशल डिस्टेंस का पालन हो इस महामारी में हम सब मिलकर ही इसका मुकाबला कर सकते हैं इसे नजरअंदाज ना करें बल्कि इस बीमारी से बचाव के लिए शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए स्वयं सुरक्षित रहें घर पर रहे।
0 Comments