आकाश गुप्ता की रिपोर्ट
✍️✍️✍️✍️
फुनगा-19 मार्च 2021
बिना मास्क पहनकर दुकानदारी करना दुकानदारों को पड़ा महंगा पुलिस ने की कार्यवाही शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार फुनगा में पुलिस द्वारा बिना मास्क पहने दुकानदारी कर रहे 7 दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए नियमित मास्क लगाए जाने का संदेश दिया है, इसके लिए शहरों से लेकर गांव तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है नियमों का पालन हो इसके लिए पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्रवाई भी कर रही है लेकिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। बाजार में बिना मास्क लगाए लोग आसानी से घूमते हुए नजर आ रहे थे। कई दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए 7 सौ रुपए का शमन शुल्क वसूल किया गया एवं पुलिस द्वारा मास्क लगाकर ही दुकानदारी करने दुकानदारों एवं ग्राहकों को समझाइश दी गई है। कार्यवाही के दौरान चौकी प्रभारी फुनगा आर बी शर्मा, देवेंद्र तिवारी, मोतीलाल सोलंकी मौजूद रहे।
0 Comments