Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

अमृत महोत्सव पर कोतमा कालेज के छात्र- छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली

  सुरेश शर्मा

भालूमाड़ा- 17 मार्च 2021




15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 75 सप्ताह पूर्व देशभर में अमृत महोत्सव का शुभारंभ 12 मार्च 2021 से देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी साबरमती आश्रम से दांडी मार्च को झंडा दिखाकर किए जिसके तहत पूरे देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को उस समय की घटनाओं से अवगत कराना है देश में पिछले 75 वर्षों में हुई प्रगति एवं भविष्य में देश का विश्व में क्या स्थान होना चाहिए इस बारे में भी विचार मंथन कर उस दिशा में मजबूत कदम उठाने हैं अमृत महोत्सव कार्यक्रम में महात्मा गांधी जी की आजादी में दिए गए बलिदान को नमन करना है ।

अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ 12 मार्च से किया गया आज ही के दिन महात्मा गांधी ने भारत की आजादी के लिए सविनय अवज्ञ आंदोलन का आगाज करते हुए दांडी यात्रा की शुरुआत की थी अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से शुरू हुई इस यात्रा का उद्देश्य इसके अंत में नमक कानून को तोड़ना था जो अंग्रेजो के खिलाफ देश भर में विरोध का एक बड़ा संकेत था दांडी मार्च जो गांधी जी और उनके स्वयं सेवकों द्वारा 12 मार्च 1930 ई को शुरू किया गया इसका मुख्य उद्देश्य था अंग्रेजों के नमक कानून को तोड़ना गांधीजी ने साबरमती में अपने आश्रम से समुद्र की ओर रवाना हुए आंदोलन की शुरुआत में 78 सत्याग्रहयों के साथ दांडी कूच के लिए निकले बापू के साथ दांडी पहुंचते-पहुंचते पूरा आवाम जुड़ गया था लगभग 25 दिन बाद 6 अप्रैल 1930 ई को दांडी पहुंच कर उन्होंने उन्होंने समुद्र तट पर नमक कानून तोड़ा यह वह दौर था जब अंग्रेजी हुकूमत का चाय कपड़ा और यहां तक कि नमक जैसी चीजों पर सरकार का एकाधिकार था ब्रिटिश राज के समय भारतीयों को नमक बनाने का अधिकार नहीं था बल्कि उन्हें इंग्लैंड से आने वाले नमक के लिए कई गुना ज्यादा पैसे देने होते थे दांडी मार्च के बाद आने वाले महीनों में 80000 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया इसमें एक चिंगारी भड़की जो आगे चलकर सविनय अवज्ञा आंदोलन में बदल गई देश की आजादी के लिए हमारे अनेकों अनेक वीर सपूतों ने अपना योगदान अपना बलिदान दिया है इस बात से आज की युवा पीढ़ी को अवगत कराते हुए देश के उन सभी महान विभूतियों को नमन करना है इसी कार्यक्रम के तहत शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को नमन करते हुए साइकिल रैली निकाली जो महाविद्यालय से होकर मुख्य मार्ग जमुना तिराहा तहसील रोड इस्लाम गंज रेलवे फाटक होते हुए कोतमा नगर के हृदय स्थल गांधी चौक तक पहुंची जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीके सोनवानी ,डॉक्टर पंचम सिंह कावडे, डॉक्टर श्रीमती अनीता तिवारी, डॉ विक्रम सिंह, प्रोफेसर बॉस्को लकड़ा, मोहम्मद मोबीन राकेश पवार, श्रीकांत मिश्रा, प्रवीण यादव ,जे लकड़ा एवं समस्त स्टाफ के साथ साइकिल रैली में छात्र छात्रा रश्मि गुप्ता मीना रैदास सरस्वती चौधरी नीलम मिश्रा सपना दुबे प्रहलाद चंद्र मंत्र केवट सचिन शराब गीता चौधरी दीप्ति गुप्ता सविता केवट अंजली मिश्रा पूरन सिंह शिवराज सिंह रुपेश बैगा गणेश प्रसाद मोहन सिंह नरेंद्र कुमार श्रीकांत मिश्रा राहुल सिंह पारस चौधरी हलकान हारून रशीद सरबजीत सिंह दीपक तिवारी अंशु केवट रमेश कुमार सहित महाविद्यालय के छात्र इस रैली में शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments