सुरेश शर्मा
भालूमाड़ा-14 मार्च 2021
शिव लहरा मंदिर धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर लगे मेले के बाद वहां चारों तरफ गंदगी व कचरे का अंबार लगा हुआ था जिससे शनिवार के दिन कोतमा महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा मंदिर परिसर में साफ सफाई किया गया वहीं पसान नगर पालिका सीएमओ रामसेवक हलवाई को जानकारी देने पर उन्होंने रविवार को अपने सफाई कर्मचारियों को भेजकर वहां की साफ सफाई कराई।
रविवार को पसान नगरपालिका के लगभग 15 महिला कर्मचारी मंदिर परिसर में पहुंचकर चारों तरफ फैली गंदगी व पत्नियों को एकत्र करते हुए परिसर को साफ किया लेकिन इतने बड़े परिसर में 1 दिन में सफाई होना मुश्किल काम था जहां रविवार के दिन सफाई कर्मचारियों ने परिसर में उन स्थानों को साफ किया जहां से कचरा उड़कर नदी में जाने की संभावना थी वही नदी के किनारे फैले कचरे को एकत्र कर उसका उठाव किया गया सोमवार को पुनः कर्मचारियों की टीम मंदिर परिसर पहुंचकर साफ सफाई का कार्य करेगी।
इस संबंध में अखबार में समाचार प्रकाशन होने के बाद पसान क्षेत्र के अनेक जागरूक लोगों ने मंदिर में स्वच्छता के लिए अपना सहयोग देने का मन बनाया और सभी लोग सोमवार को प्रातः मंदिर परिसर में पहुंचकर सफाई कर्मचारियों के साथ सहयोग करते हुए मंदिर परिसर की साफ सफाई में अपना योगदान देंगे।
ग्राम पंचायत ने नहीं ली सुध- शिव लहरा धाम में लगने वाला मेला ग्राम पंचायत दार सागर के अंतर्गत आता है और मेले में बैठकी वसूली का काम भी ग्राम पंचायत के द्वारा किया जाता है लेकिन मेला के समापन के बाद ग्राम पंचायत मंदिर परिसर की ओर देखना भी मुनासिब नहीं समझते कल भी मेला परिसर में गंदगी के संबंध में सचिव से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो पाई थी लेकिन देर रात सचिव से फोन पर जब बात की गई तो ग्राम पंचायत दार सागर के सचिव खुमान सिंह ने कहा कि हम कल पंचायत के द्वारा मंदिर परिसर में साफ-सफाई कराएंगे लेकिन जब रविवार की सुबह नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ वहां पर सफाई के लिए पहुंचे तब वहां पंचायत का कोई भी आदमी नजर नहीं आया तब पुनः सचिव खुमान सिंह को फोन में बात किया गया तो उन्होंने कहा कि सफाई चल रही है शायद उन्हें पता था कि पसान नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा सफाई का कार्य कराया जा रहा है लेकिन जब उनसे पूछा गया कि सफाई का कार्य किसके द्वारा कराया जा रहा है और मैं मंदिर परिसर में ही हूं तब सचिव महोदय ने कहा कि हम अपने पंचायत से भी लोगों को सफाई के लिए भेजेंगे लेकिन रविवार की शाम तक पंचायत से कोई भी व्यक्ति मंदिर परिसर में सफाई के लिए नजर नहीं आया।
0 Comments