Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पसान नगर पालिका में मिशन नगरोदय कार्यक्रम एवं सड़क निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन

  सुरेश शर्मा

भालूमाड़ा-12 मार्च 2021



राज्य के नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास को गति देने तथा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ नागरिकों को पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश में मिशन नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन 12 मार्च को राज्य की समस्त 407 नगरीय निकायों में किया गया उक्त कार्यक्रम में हितग्राही मूलक योजना के लाभ का वितरण तथा नगरी अधोसंरचना के भूमि पूजन एवं लोकार्पण की कार्यवाही भी की गई इसी क्रम में जिले की पसान नगर पालिका प्रांगण में भी मिशन नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही साथ 4 वार्डों में सड़क निर्माण का भूमि पूजन भी किया गया।

मिशन नगरोदय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रथम द्वितीय किस्त का वितरण मुख्यमंत्री द्वारा एक क्लिक के साथ किया गया साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को भी लाभ वितरण किया गया 15वें वित्त आयोग की राशि का निकायों को अंतरण किया गया प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना फेस 3 अमृत स्मार्ट सिटी सहित नगरी निकायों में अधोसंरचना के कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास व लोकार्पण भी किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा नगरीय निकायों को सड़क मरम्मत के लिए राशि का वितरण भी हुआ साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने निकायों के 5 वर्षों के विकास के रोडमैप का भी विमोचन किए।

    मिशन नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका पसान प्रांगण में एलईडी टीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया जिसमें उपरोक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन स्थानी जनों ने देखा और सुना ।

   पसान नगरपालिका कार्यालय में मिशन नगरोदय का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर पसान नगर पालिका की उपाध्यक्षा श्रीमती शालिनी विकास जयसवाल विधायक प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिवराज दत्त त्रिवेदी भाजपा के वरिष्ठ नेता राजू गुप्ता वार्ड के पार्षद नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में पसान नगरपालिका के आमजन व हितग्राही उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम के दौरान पसान नगर पालिका में बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्यों का भी भूमि पूजन किया गया जिसने वार्ड क्रमांक 8 थाना चौराहे से भालूमाडॉ चम्मच चौक तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन हुआ जिसकी प्रतिक्षा यहां के लोगों को पिछले लगभग 10 वर्षों से रही है कारण कि यह मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और बारिश हो गर्मी हो हर मौसम में सड़क के किनारे व्यापारी निवास करने वाले लोग सभी को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था जिसकी मांग नगर वासियों ने की थी वहीं वार्ड क्रमांक 8 भालूमाडॉ मेन रोड से ठीहाई टोला तक डामरीकरण सड़क निर्माण एवं वार्ड क्रमांक 1 बस्ती से मेन रोड तक डामरीकरण सड़क निर्माण एवं वार्ड क्रमांक एक में ही मेन रोड से चूड़ी मोहल्ला तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।।।।

Post a Comment

0 Comments