Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हो अनूपपुर जिला चिकित्सालय-मनोज द्विवेदी

भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने की मंत्री और कलेक्टर से मांग

अनूपपुर -15 फरवरी 2021




अनूपपुर जिला चिकित्सालय का नामकरण देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर किया जाना चाहिए । म प्र सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह एवं  कलेक्टर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर से इस आशय की मांग जिले के भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने की है। श्री द्विवेदी ने कहा है कि पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर जिला चिकित्सालय का नाम रखा जाना हम सब के लिये सम्मान और गौरव की बात होगी। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की लोकप्रियता देश के साथ - साथ वैश्विक नेता के रुप में रही है। उनकी सरलता,सहजता और सहृदय मानवीय संवेदनशीलता के सभी प्रशंसक हैं । जिला चिकित्सालय का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाना जिले का गौरव होगा। उन्होंने म प्र सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह के जिला आगमन पर उनसे भेंट करके इस हेतु एक पत्र सौंपने की बात कही है तथा  जिला प्रशासन से अतिशीघ्र जिला चिकित्सालय का नाम भारत रत्न पं. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने हेतु  इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments