विभत्स तरीके से हत्या की आशंका,पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड की जांच में एक संदेही युवक पुलिस की हिरासत में
संदिग्ध हालत में बन्द कमरे में मिला अधेड़ महिला का शव विभत्स तरीके से हत्या की आशंका
पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड की जांच में एक संदेही युवक पुलिस की हिरासत में
भालूमाड़ा-11 फरवरी 2021
सुरेश शर्मा
अनूपपुर जिलान्तर्गत थाना क्षेत्र कोतमा ग्राम निगवानी में कल रात घर के बिस्तर मे संदिग्ध अवस्था मे अधेड़ महिला का शव बरामद हुआ है। घर मे बाहर से ताला लगा हुआ था। घटना दो दिन पूर्व जघन्य व विभत्स तरीके से होने की आशंका जताई जा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार संगीता कोल (बदला हुआ नाम) अधेड़ महिला पति जयपाल कोल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम निगवानी नदिया टोला में अपने घर मे अकेली रहती थी। मजदूरी का काम करती थी। कल देर रात अधेड़ महिला की संदिग्ध अवस्था मे घर मे ही बिस्तर में लाश मिली है । के पुत्र धन्नू कोल ने बताया कि मेरे पिता व छोटा भाई तीन महीने पहले गुजरात मे काम करने गए हुए हैं। मेरी माँ नदिया टोला वाले घर मे अकेले रहती थीं। मजदूरी करती थी। हमारा दूसरा घर निगवानी तलवा टोला मे है। जहाँ मैँ मेरी बहन व मेरी पत्नी रहते हैं। मेरी माँ व बहन एक जगह मजदूरी में छपाई का काम लगाए हुए हैं। मैं परसों मॉ को खाना देने आया था। तब देखा था।कल दिन में देखने आया था तो घर मे ताला लगा हुआ था। मुझे लगा काम मे गयी होगी पर कल माँ काम मे नही गयी थी । मैंने बहन से माँ के बारे में पता किया फिर ठेकेदार से पता किया। माँ का कहीं पता नही चला फिर रात को मैँ माँ के घर आया तो घर मे ताला बंद था। घर की दो चाभी है एक माँ रखती थी। दूसरी चाभी मेरे पास है। कल रात घर का ताला खोलकर देखा तो मां कि लाश बिस्तर में संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई थी। मैँ लाश देखकर घबरा गया व गांव में जाकर घटना की सूचना दिया।
घटना की सूचना कल रात लगभग 10 बजे पुलिस को दे दी गयी थी। सूचना पर कोतमा पुलिस तुरन्त पुलिस मौके पर पहुंची थी। देर रात हो जाने के कारण कल कार्यवाही नही हो पाई। रात भर पुलिस के सिपाही घटना स्थल पर मौजूद रहे। आज सुबह 7 बजे कोतमा अनुविभागीय अधिकारी शिवेंद्र सिंह बघेल कोतमा प्रभारी एस एल मरावी, भालूमाड़ा थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला,बिजुरी थाना प्राभारी सुमित कौशिक,रामनगर थाना प्रभारी आर के सोनी दल बल सहित घटना स्थल पर पहुंचे।
डॉग स्क्वायड सहित कोतमा एसडीओपी शिवेंद्र सिंह बघेल आज तड़के मौके पर पहुँचे डॉग स्क्वायड द्वारा जांच उपरांत एक संदेही को पूंछतांछ के लिए गिरफ्तार किया गया है। प्रथम दृष्टया हत्या व बलात्कार? की आशंका नजर आ रही है। कोतमा एस डी ओपी शिवेंद्र सिंह बघेल की उपस्थिति में मौका पँचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। सूत्रों के बताए अनुसार पांच दिन पूर्व ही महिला के बाड़ी में रखे पैरा को भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दिया था। व महिला के घर मे रखी धान भी चोरी हुई है। उसके बाद कल संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव बरामद हुआ है। मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारी द्वारा मौका मुआयना कर शव के पँचनामा उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया पोस्टमार्टम बाद शव को कोतमा मर्चुरी में ही रखा गया है। जिसका दाह संस्कार कल पति के आने के बाद होगा। महिला के साथ घटना बहुत विभत्स तरीके से की गई है।
जिसको शब्दों में बयां कर पाना सम्भव नही है। उक्त विभत्स हत्या की चर्चा पूरे निगवानी क्षेत्र में है। कोई भी स्थानीय जनप्रतिनिधि व पुलिस के आला अधिकारी उक्त मामले में मीडिया के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है उच्चाधिकारियों द्वारा उक्त मामले में कुछ भी बयान देने से मना किया गया है। उक्त मामले में जांच कर मीडिया को प्रेस नोट दे दिया जाएगा। कोतमा पुलिस द्वारा अग्रिम जांच कार्यवाही जारी है। उक्त घटना की कार्यवाही में कोतमा अनुविभागीय अधिकारी शिवेंद्र सिंह बघेल कोतमा थाना वर्तमान प्रभारी एस एल मरावी, भालूमाड़ा थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला,बिजुरी थाना प्राभारी सुमित कौशिक,रामनगर थाना प्रभारी आर के सोनी, आई टी सेल भानुप्रताप सिंह,डॉग स्क्वायड सहित चारो थानों कोतमा,भालूमाड़ा,बिजुरी, रामनगर का बल मौके पर मौजूद रहे।
0 Comments