Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सेवन ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में डोंगरिया ने ओपियम को 5 -2 से हराया

 अमलाई-13 फरवरी 2021 

  दीपक सिंह


जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत बरगवां अंतर्गत अमलाई कालरी स्टेडियम में सेवन ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल  मैच 13 फरवरी को कराया  गया,  फाइनल  मुकाबला   डोंगरिया  और ओपियम के बीच  खेला गया,  जिसमें शानदार  खेल का प्रदर्शन करते हुए डोंगरिया  ने 5-2 से ओपियम  को हराकर जीत हासिल की बतौर मुख्य अतिथि  के रूप में समाजसेवी संदीप पुरी व विशिष्ट अतिथि वामन राव बरगढ़, रवि दुबे   उपस्थित रहे,   सभी अतिथि गण ग्राउंड में जाकर सभी खिलाड़ियों से रूबरू हुए और सभी को खेल भावना से खेलने का आशीर्वाद दियाl समाजसेवी संदीप पुरी ने कहा कि हर व्यक्ति को फुटबॉल खेलना चाहिए जिससे शरीर हरदम फिट एंड फाइन रहता है, फुटबॉल काफी पुराना गेम है ,इसलिए  फुटबॉल को काफी अच्छे तरीके से खेलना चाहिए,  और फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए अमलाई स्टेडियम काफी अच्छा ग्राउंड है ,अमलाई से अच्छे-अच्छे खिलाड़ी निकल कर बाहर अच्छे-अच्छे पोस्टों में कार्यरत हैं lमैच के संचालक के रूप में शेख खलील कुरेशी ने बतलाया कि सेवन ए साइड मैच खेला जा रहा है जिसमें आसपास ग्रामीण क्षेत्रों की टीम भाग ले रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से  आने वाली  हर टीम का मनोबल देखने को मिलता है जिससे खेल भावना को अच्छा संकेत भी जा रहा हैl कमेटी का विशेष योगदान जिसमें विनय यादव,  सोनू  ,रवि पांडे वरुण गोटिया ,आर्यन ,आदित्य ,अभिषेक,  कृष, गोलू, अर्पित ,राजकुमार ,बल्लू व खेल प्रेमी   तथा नगरवासी उपस्थित रहेl

Post a Comment

0 Comments