Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सर्वशिक्षा अभियान विभाग अंतर्गत कस्तूरबा गांधी छात्रावास सहायक वार्डनो द्वारा नियमतिकरण के सम्बंध में सौंपा गया ज्ञापन

अनूपपुर/11 जनवरी 2020



 सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत पदस्थ समस्त संविदा शिक्षिका सहायक वार्डनो को आदिम जाति कल्याण विभाग के तर्ज पर माध्यमिक शिक्षक संवर्ग में संविलियन करने की मांग को लेकर कस्तूरबा गांधी छात्रावास सहायक वार्डन एवं विभिन्न मांगों को लेकर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ अनूपपुर के जिला अध्यक्ष बीपी तिवारी एवं कार्यालय मंत्री दिनेश प्रजापति को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में लेखकर बताया  गया है कि अनूपपुर जिला सहित प्रदेश में लगभग 12 हजार संविदा शिक्षिका सहायक वार्डन सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में छात्रावासों एवं बालिका छात्रावासों में पदस्थ है उन्हें सर्व शिक्षा अभियान में नियुक्ति संविदा शिक्षिका सह वार्डन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा पूर्व में संविलियन किया गया किंतु सर्व शिक्षा अभियान द्वारा अपने पुराने नीति निर्देश के तहत कार्यवाही कर किसी प्रकार की नीति निर्देश में परिवर्तन न करने के कारण संविदा पद का वेतन दिया जा रहा है मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के परिपत्र क्रमांक सी-5-2/2818/1/3 भोपाल दिनांक 5 जून 2018 के अनुसार संविदा कर्मचारियों का मासिक पारिश्रमिक समकक्ष नियुक्त पदों के वेतनमान न्यूनतम 90 प्रतिशत निर्धारित किया जाए और सर्व शिक्षा अभियान वर्तमान समग्र शिक्षा अभियान के अधीन पदस्थ कार्यरत संविदा शिक्षिका सह सहायक वार्डन मध्यप्रदेश शासन आदिम जाति कल्याण विभाग की तर्ज पर वर्ष 2013 से अध्यापक पद पर संविलियन करते हुए शिक्षक भर्ती नियम 2018 के नियम के तहत माध्यमिक शिक्षक के पद पर संविलियन किया जाए अथवा मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश 5 जून 2018 एवं 22 साल 2020 के निर्देश अनुसार जून 2018 से नियमित पद के समरूप 90 प्रतिशत वेतन प्रदाय कराए जाने की मांग की गई है। इस दौरान जिले में पदस्थ संविदा शिक्षिका सह सहायक वार्डन नीलिमा गुप्ता, गीता श्रीवास, माया शर्मा, हेमलता शर्मा, ज्योति द्विवेदी, हेमवती मरावी, गुणवती सिंह, सुधा यादव, पार्वती बनावल, संध्या शुक्ला सहित विभिन्न छात्रावास में पदस्थ संविदा शिक्षिका सह वार्डन मौजूद रहीं।

Post a Comment

0 Comments