भालूमाड़ा-28 जनवरी 2021
सुरेश शर्मा
जमुना कोतमा क्षेत्र के भालूमाडा खेल मैदान में 26 जनवरी से चल रहे ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन 28 जनवरी को दो मैच खेले गए जिसमें पहला मैच बीकेपी भिलाई एवं सिलीगुड़ी के बीच खेला गया जिसमें सिलीगुड़ी की टीम ने दो के मुकाबले तीन गोल करके मैच अपने नाम किया वही दूसरा मैच नागपुर फुटबॉल क्लब एवं अदानी फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया दोनों ही टीमों का सर्वश्रेष्ठ मैच का प्रदर्शन यहां के दर्शकों को देखने को मिला नागपुर की टीम एवं अदानी क्लब की टीम के खिलाड़ियों ने पहले हाफ में एक-एक गोल कर बराबरी पर रहे मध्यांतर के बाद नागपुर ने एक गोल करके अपनी बढ़त बना ली जहां अदानी क्लब के खिलाड़ियों ने मैच में वापसी करते हुए जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और फ्री शूटआउट में अदानी क्लब के सबसे शानदार खिलाड़ी नंबर 7 लक्ष्मण ने शूटआउट में सीधे गेंद को गोल के अंदर करने में सफल हुए अभी तक के 3 दिनों से खेले गए मैच में यह पहला शानदार गोल देखने को दर्शकों को मिला और इस तरह से अदानी क्लब ने दो दो की बराबरी कर ली।और मैच समाप्त होने तक दोनों टीमें दो-दो गोल करके बराबरी पर रही।
मैच रेफरी द्वारा ट्राई ब्रेकर में निर्णय पर जहां अदानी क्लब के खिलाड़ियों ने चार गोल किए वहीं नागपुर की टीम ने तीन गोल ही कर पाई और इस तरह से अदानी क्लब ने तीन के मुकाबले चार गोल से इस मैच को अपने नाम किया ट्राई ब्रेकर में अदानी क्लब के गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई ।
मैच के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में पसान नगर पालिका की वार्ड क्रमांक 14 से पार्षद श्रीमती वंदना भागीरथी पटेल एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा भागीरथी पटेल श्रीमती अनीता चौहान के द्वारा अदानी क्लब के खिलाड़ी लक्ष्मण को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
29 जनवरी को भी इसी मैदान पर दो मैच खेले जाएंगे जिसमें सिंगरौली एवं बड़वानी के बीच मैच होगा वही दूसरा मैच मेजबान लक्ष्मी नारायण स्पोर्टिंग क्लब जमुना कोतमा क्षेत्र एवं खरगोन के बीच खेला जाना है। कल होने वाले मैच में मुख्य आकर्षण नगर की मेजबान टीम लक्ष्मी स्पोर्टिंग क्लब पर यहां के दर्शकों की निगाहें होंगी वही लक्ष्मी स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का अवसर उन्हें अपनों के बीच मिलेगा
0 Comments