भालूमाड़ा-23 जनवरी 2021
सुरेश शर्मा
✍️✍️✍️
नगर में एकमात्र राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखा और एक ही एटीएम जहां उपभोक्ताओं को आए दिन अपने ही पैसे के लेनदेन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
भालूमाडॉ कोतमा कालरी नगर में सबसे ज्यादा समस्या उपभोक्ताओं को एटीएम से होती है लोगों की शिकायत है कि एटीएम आए दिन बंद रहता है जिससे उन्हें लेनदेन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लगभग 15 हजार की आबादी वाले इस नगर के साथ-साथ आसपास के अनेक ग्रामीण भी बैंकिंग कार्य एवं पैसे के लेनदेन के लिए भालूमाडॉ एटीएम आते हैं जहां उन्हें निराशा ही हाथ लगती है मजबूरन इन लोगों को यदि एटीएम से पैसे निकासी करना है तो यह लोग कोतमा जाएं या जमुना जाए लेकिन उन्हें अपने नगर के बैंक नगर के एटीएम में सुविधाएं नहीं मिल रही हैं ।
लोगों की यह भी शिकायत है कि एटीएम में एक बार पैसे डालने के बाद 1 घंटे के भीतर ही सारा पैसा खत्म हो जाता है उसके बाद एटीएम का शटर बंद कर दिया जाता है जानकारी में बताया गया कि शुक्रवार दोपहर से भालूमाडॉ का एटीएम बंद है और आज शनिवार के दिन भी एटीएम में शटर गिरा हुआ है अनेक लोग पैसे की निकासी के लिए एटीएम तक आए लेकिन एटीएम का शटर बंद होने के बाद उन्हें निराश होकर वापस जाना पड़ा या फिर अत्यधिक आवश्यकता महसूस होने पर उन्हें कोतमा का रुख करना पड़ा।
हालांकि एटीएम की समस्या नगर में आज से नहीं बल्कि सालों से हैं जिस पर स्थानीय शाखा प्रबंधक को अवगत भी कराया गया उनसे मांग भी की गई कि नगर में एक अतिरिक्त एटीएम की व्यवस्था कराई जाए लेकिन ना तो स्थानीय प्रबंधन इस विषय पर कोई पहल कर रहे और ना ही एटीएम में ध्यान दे रहे हर बात को वह टाल जाते हैं कि एटीएम में पैसा डालने का काम एजेंसी का है हमारा नहीं है लेकिन प्रबंधन यह भूल जाते है कि आखिर जितने भी खाताधारक हैं वह उन्हीं के बैंक के खाता धारक हैं और उन्हीं खाताधारकों से ही बैंक चलता है।
0 Comments