Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा में रोजगार मेले के माध्यम से 113 युवाओं का हुआ चयन

 अनूपपुर-1जनवरी 2020



म0प्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विकासखण्ड अनूपपुर (बदरा) में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत अनूपपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीएन मिश्रा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रजेश गौतम द्वारा कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया साथ ही कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि में जनपद सदस्य बब्बू महरा, बदरा सरपंच पति कौशल कोल, छोहरी सरपंच मान सिंह, पूर्व जनपद सदस्य  बेलाल अहमद बदरा उपसरपंच विनोद तिवारी रोजगार मेले में सम्मलित हुए। बदरा में रोजगार मेले में 216 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीयन कराया गया। जिसमें 113 युवक युवतियों का चयन हुआ। विकासखण्ड प्रबंधक श्री दुर्गेश दाहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्मनिर्भर म.प्र. बनाए जाने की दिशा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की सोच  को साकार करने की दिशा में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उनको आत्मनिर्भर बनाए जाने हेतु उक्त रोजगार मेलों में विभिन्न क्षेत्र के 13 प्रतिष्ठानों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले में आवेदकों से उनकी रूचि एवं शिक्षा के आधार पर युवक युवतियों को जाॅब आॅफर प्रदान किए गए। 



विभिन्न क्षेत्र की कंपनियों में से एस.आई.एस. अनूपपुर, एल.आई.एस लर्नेट परसवार अनूपपुर, नव किसाान बायोटेक बिलासपुर, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, एस.ई.एल मेन्युफेक्चरिंग सिहोर, एल.आई.सी. अनूपपुर, यषस्वी एकेडमिक फाॅर टेलेन्ट मैनेजमेंट इंदौर, शांतीजी.डी.प्रा.लिमि. जबलपुर, प्रशांती एजुकेशनल वेलफेयर उज्जैन, कौषल शाला जबलपुर, एल.एन.जी. फाउंडेषन इंदौर, अल्टीमेट एनर्जी रिसोर्स इंदौर आदि कंपनियों द्वारा जाॅब आॅफर किया गए। कार्यक्रम का समन्वय जिला प्रबंधक कौशल दशरथ झारिया एवं विकासखण्ड प्रबंधक  दुर्गेश दाहिया, मंच संचालन रामपाल पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, राजकुमार त्रिपाठी, सुश्री अनुराधा सोनवानी, श्रीमती कानिज फातिमा, रामानुज साहू, अर्पित शुक्ला एवं ग्राम सीआरपी उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments