अनूपपुर /28 दिसम्बर 2020
बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के मकसद से जिले में 29 दिसम्बर 2020 से विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन रखा गया है। म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित इन रोजगार मेलों में से 29 दिसम्बर 2020 को जनपद परिसर राजेन्द्रग्राम में, 30 दिसम्बर 2020 को जनपद परिसर कोतमा में, 31 दिसम्बर 2020 को आरसेटी भवन अनूपपुर में एवं 01 जनवरी 2021 को जनपद परिसर बदरा में रोजगार मेले का आयोजन होगा।
रोजगार मेलो में एस.आई एस,अनूपपुर - सिक्युरिटी गार्ड प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट, एल.आई.एस-लर्नेट, अनूपपुर-औद्योगिक सिलाई प्रशिक्षण, गारमेंट क्वालिटी चेकर प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट,बेल्डर,सीएनसी,फिटर प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट, नव किसान वायोटेक,बिलासपुर-मार्केटिंग, सेल्स मैन्युफेक्चरिंग सिहोर- प्रशिक्षु मशीन आपरेटर, एलआईसी अनपपुर-बीमा अभिकर्ता, यशस्वी एकेडमिक फाॅर टेलेन्ट मैनेजमेंट इंदौर -मशीन आपरेटर,मोटर मेकेनिक, शांती जी.डी लिमि. जबलपुर(डीडीयू-जीकेवाय)एकाउंटिंग/बैंकिंग,स्टोरकीपर, प्रशांती एज्यु. वेलफेयर उज्जैन (डीडीयू-जीकेवाय) -एसएमओ,सीआरएम, कौशल शाला जबलपुर (डीडीयू-जीकेवाय)- फेशन डिजाईनिंग,सीआरएम, एल.एन.जी. फाउंडेशन इंदौर(डीडीयू-जीकेवाय)- डाक्युमेंटेशन असिसटेंट, अल्टीमेट एनर्जी रिसोर्स इंदौर(डीडीयू-जीकेवाय)- फुड एण्ड वेवरेजेस, डीडीयू-जीकेवाय अंतर्गत चयनित युवाओं का संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण एवं नियोजन किया जावेगा।
कंपनी/संस्थाऐं कक्षा - 5 वीं से स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवक/युवतियों को उनकी शिक्षा, रूचि, कौशल के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। रोजगार मेले हेतु अधिक जानकारी के लिये समीपवर्ती विकासखण्ड कार्यालय म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से भी संपर्क किया जा सकता है।
0 Comments