Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फाइनल मुकाबले में पटना कला को हराकर शहडोल बादशाह इलेवन ने 1 विकेट से मैच जीता

 दीपक सिंह

 ✍️✍️✍️

अनूपपुर। 22 दिसम्बर 2020


अनूपपुर जिले के पटना कला में शहीद बसंत सिंह बघेल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फाइनल समापन मैच 21 दिसंबर सोमवार को पटना कला ग्राउंड में शहडोल और पटना कला के बीच फाइनल  मैच खेला गया lजिसमें कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के पुत्र ओम सिंह मौजूद रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉक्टर राज तिवारी रहे पटना कला के मुख्य  संरक्षक सौरभ सिंह परिहार ने बताया कि क्रिकेट फाइनल मैच पटना कला और शहडोल  के बीच खेला गया , जिसमें पटना कला  ने पहले  बल्लेबाजी  करते हुए 15  ओवरों मैं 128 रन बनाएं जिसमें दूसरी पारी में बैटिंग  करने उतरी शहडोल बादशाह 11 अंतिम ओवरों में 1 विकेट से  जीत दर्ज की  और मैन ऑफ द सीरीज के रूप में  श्यामू सिंह पटना कला से  थे तथा मैन ऑफ द मैच रहे राजू शहडोल से  थे  विजेेेता टीम शहडोल बादशाह 11 को 21000 इक्कीस हजार रुपये नगद और ट्राफी और उप विजेता पटना कला  टीम को 11000 रुपये नगद और ट्राफी प्रदान की गई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सत्र 5 का कार्यक्रम के अतिथि बलवंत सिंह बघेल , सत्यनारायण सोनी, रामनारायण उरमलिया जितेंद्र सिंह जीतू सिंह, मानेंद्र सिंह, राहुल सिंह बघेल, कुंवर सिंह परिहार, अखिलेश सिंह, राकेश सिंह ,सरपंच  तीजिया बाई और रामपाल सिंह की गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न  हुआl कार्यक्रम को सफल बनाने  मैं मनीष सिंह, सतवंत सिंह ,निलेश सिंह, नितिन सिंह ,पुष्पेंद्र सिंह अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments