दैखल, बांका,जोरातलवा,पाली, धनकुटा,मुडधोवा,धुम्मा, सहित कई गांव में किये जनसंपर्क
फुनगा । 3 अक्टूबर 2020
शनिवार को मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक बिसाहूलाल सिंह जनसंपर्क तय कार्यक्रम के अनुसार ग्राम दैखल पहुंचे हुए थे जहां उनके द्वारा सर्वप्रथम मुख्य मार्ग पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पहुंचे और भगवान हनुमान जी के दर्शन किए और वहां संतो एवं बजरंगी सेवा समिति के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया और ग्राम दैखल बस्ती पहुंचे जहां उनका स्वागत कार्यकर्ता एवं आमजन द्वारा किया गया जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान लोगों से रूबरू होते हुए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा लोगों की समस्याओं को सुना गया कई लोगों ने पीएम आवास योजना में नाम जुड़वाने, पेंशन राशि दिलाए जाने, सहित अन्य मुद्दों को लेकर शिकायत पत्र दिया ।

संबोधन के दौरान खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा कहा गया कि मैं हमेशा से विकास को गति देता रहा हूं और देता रहूंगा बस आप सब का आशीर्वाद मिले आदर्श आचरण संहिता होने की वजह से वह कोई नवीन घोषणा तो नहीं कर सकते ।उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में ग्रामीणों को बताया कहा गया कि पहले पीएम किसान निधि 6 हजार मिलता था किंतु मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अब उस राशि में 4 हजार और जोड़ कर 10 हजार की राशि किसानों को दिया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक मदद मिल रहा है इसी के साथ ही पूरे प्रदेश में 37 लाख गरीब परिवारों को एक रुपए के दर से पात्रता पर्ची वितरण कर राशन दिलाया जा रहा है। उनके द्वारा कहा गया कि मैंने कांग्रेस में रहकर भी विकास किया और भाजपा में आकर भी विकास करना चाहता हूं किंतु आप सब का आशीर्वाद चाहिए अगर आप उन्हें मुझे आशीर्वाद देते हैं तो निश्चित रूप से क्षेत्र का विकास होगा। इस दौरान खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ मंच में सिद्धार्थ सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गणेश केवट, सेक्टर प्रभारी सुनील मिश्रा, अजजा मोर्चा पसान प्रभारी भारत पुरी, मंडल महामंत्री रमेश सिंह परस्ते, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री वैजनाथ प्रजापति सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।
0 Comments