Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अवैध शराब के साथ पकड़ाए चार आरोपी

 अनूपपुर-23 अक्टूबर 2020



चौकी फुनगा अंतर्गत विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं एसडीओपी कोतमा के पालन में चौकी पुलिस द्वारा एक बोलेरो वाहन सहित 60 . 790 एम एल शराब सीखें ले जा रहे चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है चौकी प्रभारी फुनगा एचएस शुक्ला से प्राप्त जानकारी अनुसार 22 अक्टूबर कि शाम मुखबिर की सूचना के आधार पर फुनगा रक्सा रोड स्टेडियम के पास नाकाबंदी कर एक लाल रंग की बोलेरो क्रमांक सीजी 15 सी एल 8802 को रोका गया जिसमें 4 व्यक्ति बैठे हुए थे जिनमें आरोपी भगवती सिंह, संतोष सिंह, सच्चिदानंद सिंह जिनके हाल निवास अनूपपुर एवं एक अन्य व्यक्ति छात्रधारी राठौर निवासी कोलमी को पकड़ा गया उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से एक लाल रंग की बोलेरो एवं कार्टून में रखें 60.790  शराब कीमती 30 हजार 500 देसी व अंग्रेजी  कुल कीमती 5 लाख 30 हजार 5 सौ रुपए की मशरूका जब्त गई है तथा चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध  धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बताया गया उपचुनाव में शराब को लेकर यह बड़ी कार्यवाही है। उक्त कार्यवाही चौकी प्रभारी फुनगा एचएस शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक रामभुवन शर्मा, प्रधान आरक्षक अमित घारू, प्रधान आरक्षक दलपत सिंह, आरक्षक राकेश  कनासे ,सुजीत सिंह ,सपन सिंह , राम कमल तिवारी का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments