अनूपपुर / 14 सितंबर 2020
कोरोना के संकट काल में बेरोजगारों के सामने रोजगार की बडी समस्या है। इसे लेकर जिले के युवा चिंतित हैं । सैकडों युवाओं ने सोमवार को अनूपपुर मे म प्र शासन की मंत्री सुश्री मीना सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल को मांग पत्र सौंप कर रोजगार के अवसर मुहैया कराने की मांग की है।
जिला मुख्यालय में युवाओं ने अलग - अलग पत्रों के माध्यम से अपनी आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा है कि बहुत से योग्य शिक्षित- प्रशिक्षित युवा बेरोजगार हैं । आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिवार चलाने, जीवन यापन मे दिक्कत जा रही है। जिले में कई प्रतिष्ठान, संस्थान ऐसे हैं जहाँ रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकते हैं। योग्यता के अनुरुप रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर सुश्री मीना सिंह, रामलाल रौतेल, मनोज द्विवेदी के साथ विपिन पाठक, राहुल परौहा, शिवम मिश्रा,अंशुमन बल , विनय पाण्डेय, रमाकांत यादव,शुभम निगम, तामेश्वर कोल, अरमान तिवारी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments