अनूपपुर/ 04 सितम्बर 2020
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने क्षेत्रीय प्रबंधक आई.सी.आई.सी.आई. लोम्बार्ड भोपाल को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमित कृषकों के खरीफ 2017 के बीमा दावों का निपटारा शीघ्रातिशीघ्र करें। उल्लेखनीय है कि उक्त के सम्बंध में कलेक्टर द्वारा 29 अगस्त 2020 तक क्लेम निपटान करने के निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर ने उक्त समयावधि व्यतीत हो जाने के बावजूद भी बीमित कृषकों के बीमा दावों का निपटारा नहीं किए जाने पर संज्ञान लेते हुए उक्त निर्देश दिए है। आपने क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि 10 सितम्बर 2020 के अंदर योजना के पात्र समस्त शेष कृषकों को बीमा क्लेम भुगतान कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा उक्त आचरण को कृषकों से धोखाधड़ी मानते हुए प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए सम्बंधित स्वयं उत्तरदायी होंगे।
0 Comments