फुनगा। 28 सितंबर 2020
अवैध गिट्टी परिवहन करते दो वाहनों को खनिज विभाग एवं फुनगा पुलिस द्वारा पकड़ कर संयुक्त रुप से कार्यवाही की गई है प्राप्त जानकारी अनुसार मेटाडोर एमपी 18 जीए 1664 एवं एमपी 65 जीए 0809 को अवैध गिट्टी परिवहन करते पकड़ा गया यह कार्यवाही खनिज विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से की गई बताया गया यह दोनों वाहन बिना परिवहन संबंधी दस्तावेज परिवहन पास के अवैध रूप से गिट्टी परिवहन कर रहे थे जिस पर यह कार्यवाही की गई है उक्त दोनों वाहनों को चौकी फुनगा मैं खड़ी कराई गई है यह कार्यवाही खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य, फुनगा चौकी प्रभारी हरिशंकर शुक्ला एवं उनके स्टाफ द्वारा किया गया।
0 Comments