बिजुरी।
नगरपालिका बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत कपिलधारा सहित माइनस कॉलोनी वं अन्य सभी वार्डों की सड़क वर्तमान समय में जर्जर हो चुकी है जिनके नव निर्माण की मांग लंबे समय से वार्ड वासियों तथा नागरिकों के द्वारा की जा रही हैं इसके बाद भी नपा अमला नागरिकों की समस्या को लेकर चिंतित नहीं है बारिश के मौसम में लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही राहगीर गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं जिसको लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवकुश शुक्ला ने नगर पालिका से जर्जर सड़कों के मरम्मत एवं नव निर्माण कराए जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि जिन सड़कों के निर्माण की आवश्यकता नहीं है उस पर जबरन करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर लंबे समय से जिन मार्गो के मरम्मत की मांग की जा रही है उसे अनसुना किया जा रहा है जिसको लेकर आक्रोश जताते हुए सुनवाई ना होने पर पार्टी पदाधिकारियों व नगरी निकाय मंत्री से इसकी शिकायत किए जाने की चेतावनी भी दी गई ।
0 Comments