विश्व हिंदू परिषद शहडोल के विभाग मंत्री रोशन पूरी द्वारा 5 अगस्त को होने वाले राम जन्मभूमि भव्य मंदिर के शिलान्यास के शुभ अवसर पर शाम को अपने घरों में अधिक से अधिक दीप जला कर स्वागत करने की अपील की गई है।कहा गया 400 वर्ष त्याग व कई हिन्दु व कार सेवकॊ के बलिदान के बाद भगवान राम जी की जन्मभूमि के लम्बे आस खतम होने के पश्चात् भगवान श्री राम मंदिर के भुमि पूजन हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया जा रहा है जिसे इस 5अगस्त को दीपावली त्योहार के भाति हर परिवार व हर घर मे दीप जला कर त्योहार को मनाने के लिये सभी राष्ट्र भक्तॊ से अपील किया गया है।
0 Comments