बिजुरी सामुदायिक भवन में क्वारंटीन किये व्यक्तियों को डेंगू, टाइफाइड, मलेरिया का खतरा
रिपोर्ट - श्रीराम केवट अनूपपुर 8878567813
कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा बाहर से आए हुए व्यक्तियों को एक सुरक्षित स्थान में क्वारंटीन किए गए हैं |
संदिग्ध व्यक्तियों को सैंपल लेने के बाद सामुदायिक भवन बिजली मैं क्वारंटाइन किया गया लेकिन यहां उत्तम व्यवस्था से वंचित है जिससे मलेरिया , टाइफाइड, डेंगू , जैसे अन्य घातक बीमारी होने का खतरा है सामुदायिक भवन में कोरोना संक्रमण रोकने संबंधी हैंड सेनीटाइजर , मास्क , मस्कीटो नेट जैसे कोई भी सुविधा प्रदाय नहीं किया जा रहा है और ना ही कमरों और नाही बाथरूम की सफाई किया जा रहा है और यहां तक पेयजल की कोई उत्तम व्यवस्था नहीं है |
उपस्थित कर्मचारियों द्वारा मदद मांगने पर यह कहा जाता है की अधिकारी से बात करें या ज्यादा समस्या हो तो अपने लिए प्राइवेट होटल बुक करें और वहां आराम के साथ रहे रहे ऐसे स्थिति में रात भर मच्छर काटते रहते हैं और रात भर पीड़ा सहना पड़ता है संबंधित अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं |
0 Comments