Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चैन स्नैचिंग सहित चोरी के फरार आरोपी को कोतमा पुलिस ने पकड़ा

भालूमाडा-22 जून 2020
सुरेश शर्मा 
✍✍✍

कोतमा अनुभाग में हुए चैन स्नैचिंग की घटनाओं का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिसका एक आरोपी आकिब लगातार फरार चल रहा था जिसको कोतमा पुलिस द्वारा सोमवार को लह्सुई से गिरफ्तार किया गया बताया गया उक्त आरोपी आकिब जावेद पिता अब्दुल रसीद 21 वर्ष निवासी लहसुई जो कि कोतमा थाने में चैन स्नेचिंग के अपराध क्रमांक 310/2019 धारा 392, 411, 419 वांछित था और थाना कोतमा के ही एक अन्य अपराध 410/2019 धारा 399, 402 में फरार था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम भी घोषित था साथ ही आरोपी आकिब थाना भालूमाडा, थाना बिजुरी, मैं हुए चैन स्नैचिंग मामले में फरार था । इसी प्रकार कोतमा पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 26/2020 की धारा 457, 458, 380 में फरार चोरी के आरोपी राजेश निषाद पिता राम लखन निषाद निवासी दफाई नंबर 3 भालूमाडा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से केबल वायर वाट कीमती 5 हजार  जप्त किया गया है, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है । उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक अनुपपुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी कोतमा के थाना प्रभारी कोतमा आर. के. वैश्य, उप निरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे सहित उनके स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments