Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फुनगा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस से बचने का घर घर जाकर दी समझाइश

फुनगा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस से बचने का घर घर जाकर दी समझाइश


 रिपोर्ट - श्रीराम केवट अनूपपुर 8878567813
  12/5/2020







अनूपपुर जिले के महिला बाल विकास ब्लॉक जैतहरी सेक्टर फुनगा ग्राम फुनगा के आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता एवं सहायिका ने दिन मंगलवार को गर्भवती महिलाओं एवं 3 माह से 6 वर्ष के बच्चों को पोषण दिवस का आयोजन टी एच आर आरटीई फुनगा के घर घर मैं जाकर वितरण किया गया जिनमें आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक एक एवं दो में टीकाकरण का आयोजन भी किया गया |
जीतेगा भारत, हारेगा कोरोना
नोबेल कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव के लिए घर-घर जाकर साफ सफाई साबुन से हाथ धोना मुंह में मांस एवं कपड़ा बांधना सभी तरह की जानकारी देने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी गई सभी को बताया कि धैर्य रखिए नियम का पालन करिए भारत जीतेगा कोरोना वायरस हारेगा ।

 फुनगा आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 से श्रीमती रामेश्वरी सिंह कार्यकर्ता एवं श्रीमती गीता पनिका सहायिका एवं आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक एक से श्रीमती अनीता पनिका कार्यकर्ता एवं राधा केवट सहायिका ने मिलकर यह काम किए |

Post a Comment

0 Comments