रिपोर्टर - श्रीराम केवट अनूपपुर 8878567813
कमिश्नर शहडोल एवं रीवा संभाग डॉ अशोक कुमार भार्गव ने फुनगा छात्रावास का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण मरीज़ों हेतु स्थापित आइसोलेशन वार्ड एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से हर समय कोरोना संक्रमण से संरक्षण हेतु मानक सावधानियों का पालन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने संभागायुक्त डॉ भार्गव को अवगत कराया कि फुनगा में कायाकल्प के दौरान स्वच्छता एवं सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त एवं सुदृढ़ किया गया है। जिसका लाभ हमें कोरोना संक्रमण से लड़ाई में प्राप्त होगा। अनूपपुर कलेक्टर ने फुनगा छात्रावास के आइसोलेशन वार्ड में सैनिटाईजेशन सुनिश्चित करने हेतु हर दिन अलग रंग के चादर बिछाने के निर्देश दिए गए हैं । इस व्यवस्था की कमिश्नर द्वारा प्रशंसा की गयी। कमिश्नर ने कहा इन्हीं बारीक किंतु महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान रख अमल करने से इस संक्रमण के ख़तरे से निपटा जा सकता है।
इस दौरान डीआईजी शहडोल रेंज पी॰एस॰उईके, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी॰डी॰ सोनवानी , एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार, नायबतहसीलदार, नीलेश धुर्वे, फुनगा पटवारी मिथलेश तिवारी, पुलिस , स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत फुनगा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 Comments