Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भालूमाडा पुलिस ने गरीब परिवारों के लिए कराई भोजन की व्यवस्था , दिया मानवता का संदेश

भालूमाड़ा -30 मार्च 

देशभक्ति जन सेवा को समर्पित जिस पुलिस को लोग केवल अपराध रोकने अपराधियों को पकड़ने तक ही समझते थे लेकिन जब विपत्ति आती है  कोई  बड़ी समस्या आती है तब यही देशभक्ति राष्ट्र सेवा  के जवान हर उस मदद को आगे बढ़ते हैं जो मानवता के लिए मानव जीवन के लिए सबसे श्रेष्ठ होता है। और शायद इसीलिए पुलिस विभाग का स्लोगन देशभक्ति जनसेवा है
         और जो शायद आम लोगों से संभव नहीं है देशभर में कोरोनावायरस से जहां लोग अपनी जान गवा रहे हैं आए दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है बीमारी की रोकथाम के लिए सख्त से सख्त फैसले सरकार ले रही है जिससे लोगों का जीवन बचाया जा सके।
 लेकिन इन सख्त फैसलों में कुछ ऐसे भी हमारे लोग हैं जिनके लिए जीने मरने की बात है ऐसे लोग जिनका अपना ना आशियाना है ना कोई घर ना कोई मंजिल ना कोई ठिकाना यह लोग दिनभर लोगों से मागते हैं और जहां शाम हो गई वहीं डेरा, वही खाया ,वही सोया, आज जब पूरे देश में लाक डाउन है ऐसे में भालूमाडा थाना अंतर्गत छलका टोला हरद के पास भीख मांग कर खाने वालों की टोली जिसमें लगभग बूढ़े बच्चे परिवार सहित 50 -60 लोग हैं इन गरीबों के पास खाने के लिए एक दाना भी नहीं था इसकी सूचना भालू माडा थाना प्रभारी को हुई तब उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यहां पर इन गरीबों की संख्या अधिक होगी उन्होंने खाने के 15--20 पैकेट लिए और पहुंच गए इन लोगों के आशियाने में जहां खाने के पैकेट को देखकर लोग दौड़ पड़े वही छोटे-छोटे बच्चे चारों ओर से लिपट गए लेकिन वह पैकेट सभी के लिए नहीं पूज पाया ।
 तब थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ को भेजकर इन गरीबों के लिए चावल दाल हल्दी नमक का पैकेट मंगाया और इन गरीबों को वितरित किया गया जिसमें लगभग 10 किलो चावल दाल नमक हल्दी  तेल था साथी  ही अपने स्टाफ को यह भी निर्देशित कीए कि कल इन लोगों के लिए और भी कुछ व्यवस्थाएं करेंगे और इनकी देखरेख निरंतर होती रहेगी ।इस नेक काम में जहां भालूमाडा थाना प्रभारी आरएन आर्मो, एस आई आर इन तिवारी, एसआई मरावी साहब ,आरक्षक संजय द्विवेदी ,आरक्षक मनोज नामदेव रहे।

Post a Comment

0 Comments