Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पंचायत एवं समाजसेवियों द्वारा गरीब परिवारों को घर-घर जाकर बांटे राशन सामग्री

श्री राम केवट- 88785 67813

फुनगा  में घर घर जाकर जरूरतमंद लोगों समाजसेवियों द्वारा की गई राशन सामग्री का वितरण, ग्रामीणों को कहा किसी भी प्रकार की जरूरत होने पर बताएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करने सभी से की अपील

अनूपपुर-31 मार्च -
देश में कोरोना जैसे महामारी तो दूसरी तरफ  कोरोना से देश को बचाने के लिए लॉकडाउन किया गया है न काम है न पैसा है और न तो घर में राशन है 
ऐसे संकट की घड़ी में सरकार ने राशन,  गैस, व नगद राशि का व्यवस्था देने का योजना दिया है ।वही दूसरी ओर जब तक शासन का योजना का जनता तक नहीं पहुंच पाया वहॉ पर फुनगा पंचायत के सरपंच नरेन्द्र प्रताप सिंह,  सचिव सुनील मिश्रा , उपसरपंच उमेश अग्रवाल ने घर घर में जाकर जानकारी लेकर  बुजुर्ग,  असहाय महिला एवं ऐसे लोग जिन्हें राशन सामग्री की आवश्यकता है उनके घर में जाकर राशन सामग्री का सहयोग दिया |जिन लोगो के घर में कोई किसी बीमारी से पीड़ित है उन्हें फुनगा उपसरपंच उमेश अग्रवाल के निःशुल्क वाहन की व्यवस्था कर फुनगा अस्पताल या अनूपपुर जिला अस्पताल पहुचाया जायेगा 
ग्रामीणो से अपील है कि वह अपने घर में रहें सरकार द्वारा किया गया जनता कर्फ्यू का पालन करें कोई भी किसी तरह की समस्या या जरूरत है तो आप पंचायत में  फोन से संपर्क करे सभी प्रकार की सहयोग आपके घर में ही उपलब्ध कराया जाएगा ।
हम सब ने ठाना कोरोना को हराना है सरकार कर रहा कठिन तपस्या अब हमे अपना हिन्दुस्तानी होने का कर्ज जुकाना है |






Post a Comment

0 Comments