Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

महिला दिवस पर हुआ सबला महिला ग्राम सभा का आयोजन

अनूपपुर-8 मार्च
8 मार्च रविवार को ग्राम पंचायत दैखल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सबला महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया यह आयोजन परियोजना अधिकारी श्रीमती नलिनी आठिया की मौजूदगी में किया गया 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाए जाने के उद्देश्य से विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है महिला बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, घरेलू हिंसा, उषा किरण योजना, कुपोषण एनीमिया पर जानकारी दी गई साथ ही कुपोषित बच्चों को घर पर ही विशेष ध्यान देने की जरूरत है इसी संदर्भ में गांव की ग्रामीण महिलाओं को बैठक में बुलाकर उनसे भी जानकारी ली गई और उचित सलाह दिए गए। इस दौरान कार्यक्रम में पर्यवेक्षक श्रीमती दयमंती सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम सचिव सीताराम पनिका, रोजगार सहायक सहित गांव के महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments